रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मेल से भेजी गई धमकी पर जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि, यह डराने धमकाने का प्रयास है. सरकार जनहित के मुद्दे को अगर लागू कर रही है तो, इस तरीके की चीजों को करके ध्यान भटकाया जा रहा है और जनता में संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि, सीएम तक को धमकी मिल रही है.
जेएमएम विधायक ने कहा कि, जल्दी पुलिस इस मामले का उद्भेभेदन करेगी, जो चेहरे सामने आएंगे वो चौकाने वाले होगें. यकीन मानिए उस विचारधारा के लोग होंगे, जिनके खिलाफ लड़ कर झारखंड ने खुद को हेमन्त सोरेन के माध्यम से आजाद किया है.
वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर ने कहा कि, जो नेतृत्व करने वाले होते हैं उनको हमेशा ऐसी बातें सुनने को मिलती है. इस तरह की धमकी से राजनेता के मनोबल को दबाया नहीं जा सकता है. निश्चित तौर पर इसकी जांच होनी चाहिए और जो मेल से धमकी मिली है, उसमें दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर सजा मिले.
दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल सामने आने के बाद, राज्य में हलचल मच गई. एक ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बारे में आईजी सह पुलिस प्रवक्ता सुमन गुप्ता ने जानकारी दी है.
सुमन गुप्ता ने कहा कि, सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार को जाने से मारने की धमकी भरा ई-मेल सामने आया है. मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि, प्रोटोन मेल और टूटा नोटा ,ईमेल के जरिए धमकी दी गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, धमकी भरे ईमेल का सर्वर जर्मनी और स्विट्जरलैंड का है. धमकी के लिए इस्तेमाल किए गए ई-मेल से यूजर का लोकेशन ट्रेस करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि, मामले की तफ्तीश में सीआईडी और साइबर सेल जुटी है.
अधिकारी ने बताया कि, इस्तेमाल किए गए मेल के सर्वर से यूजर की जानकारी के लिए, साइबर विभाग मेल करने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि, मामले को लेकर 13 जुलाई को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.