बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत में विलंब

desi hindi

मैनचेस्टर: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट की शुरुआत में बारिश के कारण विलंब हुआ है।

टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट (ग्रीनविच मानक समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट पर) पर नहीं हो पाया और सुबह हल्की बारिश के कारण पिच को कवर से ढककर रखा गया है।

पिछले हफ्ते साउथम्पटन में पहला टेस्ट जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है। टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए चुनौती पेश कर रही है।

इंग्लैंड इस मैच में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना उतरेगा जिन्हें सोमवार को ब्राइटन में अपने घर जाकर पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर बाहर कर दिया गया है।

You may like